Uncategorized

वजन त्यौहार के सफल आयोजन हेतु अंर्तविभागीय समन्वय बैठक आयोजित …

img 20240909 wa00541624734661285621519 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय से सभाकक्ष में वजन त्यौहार 2024 के सफल आयोजन के लिए अंर्तविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने बताया कि जिले में बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मॉनिटरिंग करना है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार के आयोजन की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीनों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में आयोजित वजन त्यौहार में सभी संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles