
जांजगीर-चांपा। कांग्रेस ने डॉ चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रविन्द्र शर्मा एवं गौतम राठौर ने डॉ चरणदास महंत के नेता प्रतिपक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कांग्रेस के लिए डॉ चरणदास महंत महत्वपूर्ण किरदार के रूप में भूमिका निभाते रहेंगे इसी आशा और उम्मीद के साथ अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए।
उन्होंने आगे कहा कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही आपका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के लिए और विधानसभा में जनता के मुद्दों को एक सशक्त आवाज़ देने में अत्यंत हितकारी सिद्ध होगा