भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से बने चौक में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई …
जांजगीर चांपा। भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से बने चौक में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लेकिन शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है, जिससे डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर भी लापरवाही बरती जा रही है।
अंबेडकर चौक स्ट्रीट लाइट के खंबे है प्रकाश नहीं है कोसमंदा अनुसूचित जाति बस्ती में जीरो वोल्टेज की समस्या आए दिन रहता है और यहां पर स्ट्रीट लाइट में बल्ब को निकल लिए गए हैं। रिपेयरिंग करने के लिए जो आज तक लगाए नहीं गए हैं। संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर जिन्होंने पूरे दुनिया को शिक्षा और ज्ञान से समाज को विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दिए उनके ही स्टैचू के पास में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। बल्कि यहां अंधेरे में रहने को विवश है पड़ोसी लोग परेशान हो गए हैं। बार-बार रिपेयरिंग करने की सूचना देते देते जिम्मेदार लोग जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्या आपबीती जाहिर किया 6 दिसंबर बाबा साहब के परी निर्वाण दिवस के दिन के ग्राम के बीड़ी सी से समाज के लोगों ने तत्काल सूचना दिए गए की अंबेडकर चौक में स्ट्रीट लाइट का क्या व्यवस्था है। करके जीडी प्रधान फोन करके शिकायत सूचना दिए गए जो आज तक रिपेयरिंग नहीं कराई जा रहे हैं। ग्राम की और विभिन्न जगहों पर स्ट्रीट लाइट के खाबो में लाइट नहीं जल रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द सुधार जये और रिपेयरिंग करा कर उन्हें मरम्मत कराए जो गांव की बहुत से मोहल्ले में खास करके लीला मंडली चौक में भी आए दिन अंधेरे की शिकायत मिलती रहती है।