
चांपा। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा से नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं पार्षदगण प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी ।

कलेक्टर कार्यालय मे नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा से नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,सुनील साधवानी,पार्षद तमिन्द देवांगन,अनिल रात्रे,पुसाउ सिंह सिदार,पुरुषोत्तम देवांगन,भीषम राठौर,दिनेश्वर देवांगन ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ तथा कोसा साल भेंट कर उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हुए उन्हें चांपा आने का आमंत्रण दिया इस पर उन्होंने जल्द ही चांपा आकर यहां की जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शहर विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने का आश्वासन दिया।