छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नगर में प्रारंभ हुआ फुट एक्यूप्रेशर थेरेपी सेंटर,पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकों ने सराहा थेरेपी सेंटर …

जांजगीर-चांपा।  चांपा नगर में 18 वर्षीय शालिनी साहू के द्वारा अष्टधातु से निर्मित फुट एक्यूप्रेशर थेरेपी सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया है, इस अवसर पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल पालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित क्षेत्र के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में थेरेपी सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ है,जहां हर उम्र के शारीरिक रूप से परेशान मरीजों के लिए या थेरेपी सेंटर फायदेमंद साबित हो सकता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20240327 wa00232555056041441390416 Console Corptech

इस प्राकृतिक फुट थेरेपी से पैर के तलवो का मसाज के माध्यम से शरीर मैं व्याप्त कई तरह के दर्द सहित विकारों को दूर करने में बड़ी मदद मिल सकती है, यहां बताते चलें कि इस थेरेपी में किसी भी प्रकार का एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक सहित अन्य पद्धति में प्रयोग की जाने वाली दवाइयां का कहीं कोई योगदान नहीं बताया जा रहा है, बल्कि जड़ी बूटियां से निर्मित तेल को पर के तलवों में लगाकर अष्ट धातुओं से निर्मित गोल घूमने वाली बर्तन पर अपने पैर के तलवों को मसाज करने का अनूठा साधन के अधीन यह चिकित्सा प्रणाली कार्य करता है,जिसमें किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्ट अथवा साइड इफेक्ट की दूर-दूर तक संभावना नहीं बनता,इसीलिए इसे प्राकृतिक अष्टधातु से निर्मित फुट थेरेपी का नाम दिया गया है, इस थैरेपी से शरीर के विभिन्न भागों में बना हुआ नया अथवा पुराना दर्द, थायराइड, शुगर, हाई अथवा लो बीपी, थकान,शरीर में जमा हुआ जानलेवा टॉक्सिन, जैसे तमाम शारीरिक कष्टों का पैर के तलवा में मसाज करते हुए उपचार को आधार बनाया गया है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

इस थेरेपी सेंटर को नगर के पत्रकार राजू साहू के सुपुत्री शालिनी साहू के द्वारा थेरेपी के बारे में बताते हुए स्पष्ट किया कि इसमें कहीं भी किसी प्रकार का साइड इफेक्ट की संभावना नहीं है,इस अवसर पर जैजैपुर के क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर साहू एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार बंधुओ ने थेरेपी उपकरण के माध्यम से फायदा को जानकर जहां शुभीक्षा व्यक्त की वही इस थेरेपी सेंटर में अधिकाधिक मरीजों को पहुंचकर मसाज के माध्यम से लाभ उठाने का अनुरोध भी किया गया।

Related Articles