जांजगीर चांपारायगढ़

विवेक थवाईत का आइसर कालेज में चयन …

चांपा। हसदेव पब्लिक स्कूल के क्षात्र विवेक थवाईत मे अपने प्रथम प्रयास में ही इंडियन इंस्ट्यूट साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च बरहमपुर (उड़ीसा) के लिए चयनित हुए साथ ही स्कूल,नगर एवं परिवार को गौरवान्वित किया।इनके पिता सुरेश कुमार थवाईत नेत्र सहायक अधिकारी के रूप में सक्ति में पदस्थ है। एवं माता सिवनी में शिक्षिका है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है। विवेक के चयन होने से माता-पिता,मित्रो एवं परिवार वालों में खुशी का माहौल है।

mahendra 2 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles