जांजगीर-चांपा/पामगढ़। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद युवती की मौत मामले में पामगढ़ पुलिस ने फरार आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी पुलिस लगातार तलाश में कर रही थी। कई बार उसके घर में जाकर दबिश दी थी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर दिल्ली की ओर भाग गया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव वापस लौट रहा है। ऐसे में पुलिस ने रविवार को घेराबंदी कर पामगढ़ में बस से गांव जाते हुए धर दबोचा। थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा ने बताया कि मामले में आरोपी कन्हैयालाल साहू पिता सम्मेलाल साहू उम्र 29 वर्ष निवासी खजरी थाना बिलाईगढ़ को धारा 304, 313, 314, 201, 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपी के ऊपर नर्सिंग होम एक्ट के तहत भी धाराएं जुड़ सकती है। मामले में आरोपी प्रेमी समेत दो लोग फरार चल रहे थे। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
क्या है पूरा मामला – मुलमुला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेमप्रसंग था। युवती के गर्भवती हो जाने पर युवक ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गर्भपात कराने युवती पर जोर डाला और पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ससहा में बीते 7 अप्रैल को आरोपी झोलाछाप डॉक्टर कन्हैयालाल साहू को बुलाकर जबरन गर्भपात कराया। ज्यादा खून बहने से युवती की तबीयत बिगड़ गई तो उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पुलिस केस बताने पर उसे सिम्स बिलासपुर पहुंचे लेकिन तब तक युवती ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकला। परिजन को जब सूचना मिली तो वहां पहुंचे। बिलासपुर में जीरो में कायमी हुई । घटना स्थल पामगढ़ थाना क्षेत्र होने से केस डायरी पामगढ़ पहुंची जहां युवती के परिजन के रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था।