Uncategorized

वेब सीरीज देखकर बहके युवक-युवती के कदम,बहुत दौलत कमानी थी, पहुंच गए जेल …

img 20240514 wa00058986887260974724503 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/रायपुर। आप ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “मनी हीस्ट” देखी ही होगी उसके किरदार प्रोफेसर अपराध के दुनिया दबदबा बना कर दौलत हासिल करना चाहता है. इसी वेब सीरीज से इंस्‍पायर होकर रायपुर के आयुष (प्रोफेसर) की भूमिका में आकर ड्रग की सप्लाई करता था। प्रोफेसर किरदार और कुसूम लुफिसर सहित 4 ड्रग के सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि उसमें से एक ड्रग सप्लायर को कांग्रेस नेता धोतरे के फार्म मैरिज गार्डन, सैमरॉक होटल से पुलिस ने दबोचा है।रायपुर पुलिस ने 4 ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक अंतराज्यीय तस्कर भी है।इनको लेकर पक्‍की सूचना मिली थी और इनके पास से ड्रग्‍स बरादम की गई है. आरोपियों के पास से एमडीएमए एवं कोकीन बरामद दिया है। दिल्ली से लाकर इसकी सप्लाई करते थे

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

वेब सीरीज मनी हीस्‍ट से इंस्‍पायर था मुख्‍य आरोपी पुलिस अफसर ने बताया कि मुख्य आरोपी आयुष वेब सीरीज मनी हीस्ट से काफी प्रभावित था।उसने भी अपना उप नाम प्रोफेसर रखा था। पुलिस को ड्रग सप्लाई की सूचना मिली तो पुलिस खरीदार बन कर धोतरे मैरिज गार्डन पहुंच कर आरोपी को दबोचा।

पहचान छिपाकर ठहरा हुआ था होटल में वहीं एक अन्य होटल से आरोपी की गिरफ्तारी की है। जहां अपनी पहचान छुपा कर आरोपी छुपा हुआ था। होटल और मैरिज गार्डन में ठहरने के कारण दोनों को नोटिस जारी किया है। वहीं आरोपी कुसूम हिन्दुजा, चिराग शर्मा, आयुष अग्रवाल, हीरा सिंग खड़गा को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 86 हजार नगद, 8 मोबाइल, ऑडी कार, 9 ग्राम ड्रग्स सहित 50 लाख के सामान जप्त किया है।

ड्रग्‍स को खपाने आए थे रायपुर, बैंक खातों को भी खंगाला गया- एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि ये सभी आपस में मिले हुए थे, लेकिन अलग-अलग जगह ठहरे हुए थे। इन लोगों के बारे में जानकारी थी और सूचना मिली थी कि ये ड्रग्‍स को खपाने के लिए रायपुर आए हुए हैं।इनके ठिकानों पर छापा मारा गया और वहां से ड्रग्‍स बरामद की गई है. इसमें मुख्‍य आरोपी ने अपने साथियों को वेब सीरीज के किरदारों जैसे नाम दिए थे।वह खुद को सरगना प्रोफेसर मानता था। इधर, पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों और फोन डाटा को खंगाला गया है जिससे चौंकाने वाली जानकारी मिली है।

Related Articles