Uncategorized

धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार …

img 20240527 wa00088004722773934586844 Console Corptech

🔴 षड़यंत्र कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले सोशल मिडिया में भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई।आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमण न हटे कहकर प्रशासन और जनता को गुमराह कर धार्मिक आस्था का रूप देकर समाज में विवाद खड़ी करना था आरोपियों का उद्देश्य।आरोपियों द्वारा प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की वैधानिक कार्यवाही को गलत और भड़काऊ एवं गलत ढंग से पेश कर किया सोशल मीडिया में वायरल।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, मोटर सायकल, अन्य समाग्री बरामद किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जयसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में थाना से टीम गठित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंदर लहरे द्वारा दिनांक 26 मई को थाना में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 मई को सोशल मिडिया के माध्यम से खबर वायरल हुआ कि शिवरीनारायण में जैतखंम में लगे सफेद झण्डे को उतार कर भगवा रंग का झण्डा को लगा दिया गया है कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच करने पर पाया गया कि ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत एवं अन्य निवासी शिवरीनारायण के द्वारा समाज के आस्था के प्रतीक जैतखम्भ में सफेद झंण्डा को षडयंत्र कर आरोपी ओमप्रकाश कस्यप द्वारा सुनियोजित तरीके अपने परिचित साथियों के द्वारा शेटटी नगर वार्ड नं 15 शिवरीनारायण में अवैध कब्जा कर जैतखंम को घटना के दो दिन पहले गुपचुप तरिके से बिना सफाई का ध्यान रखते हुए स्थापित किया है। ओमप्रकाश कश्यप उर्फ भगत एवं अन्य के द्वारा सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जा बरकरार रहे इसलिए ही जानबुझकर जैतखंम का निर्माण किया ताकि अवैध निर्माण नहीं टुटे नाहि कब्जा खाली करना पडे फिर भी कब्जा दुटने की जानकारी पाकर एक दिन पूर्व ही रात्रि में झण्डा बदलकर धार्मिक रंग देकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर सामाजिक सौहार्दता बिगाडने का प्रयास कियें कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत, शिवशंकर यादव और संजू चौहान द्वारा घटना कारीत कराया है जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत कस्यप से पुछताछ कर मेमोरण्डम में बताया कि मेरे साथी लोग आत्मानंद स्कूल के पीछे अवैध कब्जा कर मकान बनवा रहा है, वहा अपने साथियों को ऑफिस बनवाने के लिए मेरे निर्माणाधीन मकान से लगा हुआ जमीन दूंगा बोला था उन लोग भी वहा आकर बैठते थे ऑफिस में धार्मिक फोटो लगाये थे। 1 सप्ताह पूर्व उक्त अवैध कब्जा को राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली थी। फिर उसके अन्य साथियों के द्वारा दिनांक 22 मई को नाली के पास जैतखम्भ गाढ दिये थे और सफेद झण्डा लगा दिये थे ताकि राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण को न हटाया जा सकें।

विवेचना के दौरान आरोपी शिवशंकर यादव पिता बुधराम यादव उम्र 22 वर्ष. संजू चौहान पिता रामजी चौहान उम्र 23 वर्ष. ओमप्रकाश कस्यप उर्फ भगत पिता सुंदर लाल कस्यप उम्र 31 सभी साकिनान शिवरीनारायण सेठीनगर वार्ड नं. 15 थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर- चाम्पा को घटना के संबंध में पूछताछ करे पर घटना घटित करना स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही जावेगी।

उक्त कार्रवाई में SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण उपनिरी. सागर पाठक, प्रआर, तारिकेश पाण्डेय, विजय निराला, आरक्षक लीला साहू, द्वारिका साहू, लक्ष्मीकांत लहरे, श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles