Uncategorized

पर्यावरण दिवस: थाना नवागढ़ परिसर में 50 पौधे लगाए गए …

img 20240605 wa00371274195599890091198 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना नवागढ़ परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के साथ थाना स्टाप मिलकर 50 पौधे लगाए एवं शपथ लिए कि जब तक थाना में पोस्टिंग है तब तक सभी पौधो का उचित देखरेख कर करेंगे।थाना परिसर में पूर्व थाना प्रभारियों के द्वारा भी कई पौधे लगाए गए है जो आज के समय बड़े हो रहे है बरसात से पूर्व उन सभी पौधो का भी निराई गुड़ाई कराया गया ताकि पुराने पेड़ भी अच्छी वृद्धि करें
पौधा रोपण में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा सहित थाना स्टाप, एसआई रमेश एक्का, ए एस आई हीरालाल एक्का, बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, श्वाति, चंद्रकांत, आरक्षक बलराम यादव, अनिल कुर्रे, तुकेशवर डडसेना ,भुनेश्वर पटेल , विमला साहू ने किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles