Uncategorized

झारखंड ओपन स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सानू राय ने 2 गोल्ड मेडल हासिल किया …

img 20240624 1012153724670175915503251 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। झारखंड ओपन स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप Beast Classic 2024 में 165 kg Squats 110 KG Benchpress और 185 kg Deadlift मारकर, Junior (Under 23) और सीनियर (23 and above age category) दोनो में प्रथम स्थान हासिल किया इस तरह 2 गोल्ड मैडल हासिल किया साथ ही साथ State Powerlifting Championship Beast Classic का Ambassador भी बनाया गया ।
इस तरह प्रतिभागियों ने पदक और प्रतिष्ठा हासिल कर जांजगीर चांपा के साथ–साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित है और आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles