Uncategorized

शासकीय कन्या स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत …

img 20240626 wa00174755904023902671733 Console Corptech

चांपा। नगर के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला रानी महालक्ष्मी बाई शासकीय कन्या शाला में नए शिक्षा सत्र का स्वागत भव्य रूप से किया गया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन एवं पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा,श्रीमती सुनयना गोपी बरेठ, राजेंद्र देवांगन ने शिक्षको,पालकों एवं छात्रों को नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए नए शिक्षा सत्र में नई सृजन,ज्ञान का विकास की प्रेरणा देते हुए बच्चो को नियमित अध्ययन करने और पालकों को अपने बच्चो के साथ नियमित जुड़े रहने और निरंतर शाला में भेजने के लिए प्रेरित किया और शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया।पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही किताबें एवं स्कूल ड्रेस वितरण किया गया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240626 wa00212818590190565245832 Console Corptech

गर्मी की छुट्टियों के बाद स्‍कूल पहुंचे बच्‍चे काफी उत्‍साह नजर आए।इससे पहले 18 जून को स्कूल खुलना था, लेकिन गर्मी को देखते हुए इससे 26 जून को खोलने का निर्णय शासन ने लिया था। इधर, शासन ने पहले से कहा गया है कि इस बार कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर संपर्क करने को भी कहा गया है। शाला प्रवेश उत्सव 15 जुलाई तक चलेगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles