Uncategorized

स्वस्थ जांजगीर अभियान : 1 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान …

images283296224228874344548608 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के विशेष पहल पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जांजगीर द्वारा स्वस्थ जांजगीर अभियान 2024 अंतर्गत 1 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक आयुष्मान भारत, सघन टीबी, कुष्ठ, सिकलसेल,मोतियाबिंद एवं दिव्यांगता कार्यक्रम में खोज अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से चिन्हांकित दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर खोज अभियान अंतर्गत संभावित अथवा स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उनको स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 01 जुलाई 2024 से चिन्हांकित ग्रामों, वार्डों में प्रारंभ किया जाएगा एवं इसे निरंतर करते हुए 14 अगस्त 2024 तक जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त वार्डों में घर-घर भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण किया जाएगा। अभियान के दौरान चिन्हांकित समस्त संभावित व्यक्तियों की जांच की जाएगी एवं जांच में धनात्मक पाये गये मरीजों का ईलाज किया जायेगा। सिकल सेल कार्यक्रम अंतर्गत जिनका सिकल सेल जांच नहीं हुआ है उनका जांच किया जायेगा एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने से वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, परीक्षण के दौरान व्यक्तियों में दिव्यांगता की पहचान की जावेगी। उक्त अभियान में अंतर्विभागीय समन्वय के साथ राजस्व विभाग, पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रचार-प्रसार निरीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वस्थ जांजगीर अभियान के सफल संचालन एवं अभयान का समस्त ग्रामवासियों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles