Uncategorized

कमिशन खोरी की भेंट चढ़ा लखुर्री हाईस्कूल, कल मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत …

img 20250806 wa00426168401705427397114 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखुर्री में पूर्व माध्यमिक शाला/हाईस्कूल के मरम्मत कार्य में भारी अनियमितता और गड़बड़ी का अब ग्रामीणो ने आरोप लगाया है।कलेक्टर से लेकर आला अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लखुर्री में मरम्मत कार्य के लिए डीएमएफ मद से 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव, सब इंजीनियर व जनपद सीईओ पर मिलीभगत कर कार्य में भारी भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ग्राम पंचायत लखुर्री के लक्ष्मण प्रसाद कर्ष ने शिकायत में बताया कि स्कूल मरम्मत कार्य में सरपंच ने भारी भ्रष्टाचार की है जिसमे घटिया क्वालिटी की सामग्री, छत में टाइल्स लगाने, पेंटिंग और मरम्मत कार्य में गुणवत्ता हिन सामग्री का प्रयोग किया गया है। टाइल्स का जोड़ उखड़ रहा है और दीवारों में सीलन आ रही है। डेस्क-बेंच को ही रंग-रोगन कर नया दिखाकर भुगतान ले लिया गया।निर्माण कार्य अधूरा, निर्माण कार्य के कई हिस्से अभी भी अधूरे हैं, फिर भी सब इंजीनियर ने काम पुरा होने का हवाला देकर इसका मुल्याकन कर दिया है और जिम्मेदार अधिकारी ने इसका पूरा भुगतान भी कर दिया है। मरम्मत कार्य में लगाई गई टाइल्स और प्लास्टर दीवारों से उखड़ रहे हैं, जिससे काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणो का आरोप कार्य की जानकारी छुपाने के उद्देश्य से कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया ताकी इस पुरे भ्रष्टाचार की पोल खुल जाये और ग्रामीण इसका विरोध कर स्कूल मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार की जानकारी जब ग्रामीणो को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जबकि शासन का सख्त आदेश है की कार्य स्थल पर कार्य शुरू होने से पहले कार्य स्थल पर मरम्मत कार्य की कार्य का नाम तकनीकी स्वीकृति एस डी ओ इंजीनियर सहित निर्माण एजेंसी का नाम और कार्य आदेश की तिथि और कार्य पुर्णता की तिथि होना अनिवार्य है पर यहां तो सरपंच,सचिव और इंजीनियर की पोल न खुल जाये इसके लिए स्कूल मरम्मत कार्य की कोई सुचना बोर्ड तक नही लगाई गई है और कार्य पुर्णता कर इसका सब इंजीनियर समीर पाण्डेय ने इस कार्य का मुल्यांकन कर इसका भुगतान भी करवा दिया हैशिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से राशि का दुरुपयोग किया गया है और कार्य स्थल पर योजना के अनुसार कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत पत्र को ग्राम पंचायत सचिव, सब इंजीनियर और जनपद पंचायत के सीईओ के विरुद्ध जांच इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कल 7 अगस्त को मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री से इसकी शिकायत जांजगीर में करेंगे और इस भ्रष्टाचार की जांच के लिए मांग करेंगे। आपको बता दें की इस कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले सब इंजीनियर समीर पाण्डेय पर लगातार आरोप लग रहा है की उनके देख रेख में बम्हनीडीह विकासखण्ड के स्कूल मरम्मत कार्य कराया गया है वह बहुत ही खराब है जो 6 महीने में ही अपने घटिया होने का प्रमाण दे रही है आपको बता दें कि 19 लाख 74 हजार रुपए की लागत से ग्राम पंचायत मोहगांव के आश्रित ग्राम भंवरेली में भी हाई स्कूल मरम्मत कार्य के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।जहां स्कूल की छतों में दरारें आ गई है और स्कूल के अंदर पानी आ रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी हैं कि अपने अड़ियल रवैया पर बरकरार बने हुए हैं और जांच टिम गठित होने के बाद अब शुभ मुहूर्त के इंतजार में बैठे हुए हैं।

🔴 कमिश्नर,कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से स्कूल मरम्मत के नाम पर हुई भ्रष्टाचार की शिकायत किया हूं। गुरुवार को मुख्यमंत्री जांजगीर आ रहे हैं उनके पास सरपंच,सचिव इंजीनियर और सीईओ की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग करुंगा -लक्ष्मण प्रसाद कर्ष, शिकायत कर्ता लखुर्री …

40 लाख का कोई काम नहीं हुआ है, निर्माण काम अच्छा हुआ है
दोनों जगह काम अच्छा हुआ है। आप देख लो जाके थोड़ा सा पुट्टी उखड़ा है, छत अच्छा है – समीर पाण्डेय, सब इंजीनियर, मनरेगा शाखा, बम्हनीडीह

Related Articles