Uncategorized

जगत पसारे हाथ जय जगन्नाथ, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने क्षेत्रवासियों को दी रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं …

20240707 0852547465590834630664639 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने क्षेत्रवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की शांति ,सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।

जय थवाईत ने रथयात्रा पर बधाई संदेश में कहा है कि भारत में महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं। यह भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। उत्कल समाज के साथ सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं।

Related Articles