छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
उद्योग विभाग चांपा ने अफरीद गांव में इंडस्ट्रियल फूड जोन और कलेक्टर से शहर विकास के लिए किया आमंत्रित…

चांपा। उद्योग विभाग चांपा द्वारा चेम्बर के पदाधिकारियों को अफरीद में इंड्रस्टीयल फूड जोन स्थापना के लिए चर्चा एवं कलेक्टर से चर्चा के लिए आमंत्रित किया। साथ ही शहर विकास की भी चर्चा की गई। बैठक में चेम्बर से अनिल मनवानी, सतीश केडिया, संजय मनवानी, राज अग्रवाल, प्रदीप नामदेव एवं राजेश चंदनानी उपस्थित थे।