चांपा। नगर के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि कोसा,काांसा और कंचन की इस पावन धरा में हसदेव नदी के पावन तट पर स्थित सीबीएसई पाठ्यक्रम सांचालित हसदेव पब्लिक इंगलिश मीडियम स्कूल के 14 खिलाड़ियों का आांध्रप्रदेश की राजधानी विशाखापत्तनम में कल 2 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय मार्शल आर्ट एवं कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ हैं।
चयन खिलाड़ियों में कक्षा 12वी के मो. अलीम बख्शी,ऋषभ कटकवार ,पावनी उपाध्याय, कक्षा 11वी के लिए मोहनीश श्रीवास,महिमा दास एव चंचल सोनी, कक्षा 10वी से भूमि वर्मा एवं मानवी त्रिपाठी, कक्षा सातवी से नैतिक सरकार एवं नितिका सरकार कक्षा छटवी से देवेन्द्र यादव एवं कक्षा 4 से काव्य राठौर एवं काव्यांश राठौर का चयन किया गया हैं।इन सभी खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर में चयन होने पर स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर जयपुरिया, सचिव कमल किशोर मोदी, अशोक अग्रवाल मनोज मित्तल, मोहन गुलाबानी, अरुण झाझड्धिया, कमल अग्रवाल,डा. पुष्पराज देवांगन, डा. शुभ्म गुप्ता, शाला के प्राचार्य लवली वर्गींस,समन्यवयक संजय सिंह, मैनेजर जवाहर लाल यादव एवं खिलाडियों के प्रशिक्षक एवं सिहान आर के वर्मा, शाला के व्याम शिक्षक मो. सलीम बख्शी स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिका के द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल में अच्छे प्रदर्शन एवं विजयी होने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।