Uncategorized

1 माह में 23 गुम बालक/बालिकाओं को जांजगीर-चांपा पुलिस ने किया बरामद …

images2830295215978561509717006 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में गुम बालक/बालिका होने की सूचना को दस्तयाबी करने हेतु गंभीरता को लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत्त बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अभियान के तहत् माह जुलाई 2024 में जिले में गुम बालक/बालिका, गुम महिला/पुरुष की दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों के द्वारा हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया है।जिले के 05 गुम/अपहृत, बालक/बालिका को हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश से तथा 18 गुम बालक/बालिका को छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से बरामद किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार थाना / चौकी स्तर पर विशेष अभियान के तहत् टीम गठित कर गुम महिला/पुरूष एवं अपहृत बालक / बालिकाओं की पतासाजी हेतु दीगर राज्य एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पुलिस टीम को भेजा गया था। इस प्रकार जिले के गुम/अपहृता 22 बालिका एवं 1 बालक को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles