Uncategorized

जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध तो कालोनीवासी चंदे से बनवा रहे सड़क, गड्ढों में सड़क मारूती विहार कालोनी …

img 20240810 wa00053648171349633704219 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा के मारूती विहार कालोनी की सड़कें बदहाल है। कालोनी के लोगों ने बिल्डर्स व नगरपालिका को सड़क बनवाने बोलते थक चुके, लेकिन किसी ने इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया। आखिरकार समस्या को देखते हुए कालोनीवासियों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क का निर्माण करा रहे हैं। कालोनीवासियों का आरोप है कि खर्चा हम कर रहे हैं और कालोनी के लोग व नगरपालिका के लोग सड़क बनवाने श्रेय अपना दे रही है। इसके चलते कालोनीवासियों में रोष व्याप्त है।
ज्ञात हो कि चांपा के मारूती विहार कालोनी का विस्तार करने वाले कालोनाइजर ने लोगों को सर्वसुविधायुक्त सड़क बिजली पानी का सब्जबाग दिखाकर जमीन की बिक्री तो कर दी लेकिन कालोनी का विस्तार होने के बाद  कालोनाइजर ने कालोनी को पलटकर नहीं देखा। कालोनी में आज भी घुटने भर पानी भरा है। जिसे ठीक करने के लिए कालोनी के लोगों ने नगरपालिका व कालोनाइजर को कई बार पत्र लिखा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे क्षुब्ध होकर कालोनी के लोगों ने आपस में एक हजार से दो हजार रुपए तक चंदा कर सड़क बनवा रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles