Uncategorized

देशी पिस्टल एवं तलवार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल …

img 20240813 wa00444226934262013895471 Console Corptech

जांजगीर चांपा। स्कूल में क्षात्रों के बैग चेकिंग के दौरान एक स्कूल क्षात्र के बैग में पिस्तौल नुमा लोहे का हथियार मिला है।जिसकी सूचना पर जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अगस्त को प्रार्थी ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्कूल में छात्रो के बैग की चेकिंग के दौरान एक छात्र के बैग से पिस्तौल नुमा लोहे का एक हथियार मिला है। जांजगीर थाना में धारा 25 आर्म्स एक्ट 3 (5) BNS का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना में नाबालिग को सादी वर्दी में उक्त पिस्तौल नुमा हथियार के संबध में पुछताछ कर कथन लिया गया।बालक ने अपने पिता की आलमारी से लाना बताया। बालक के द्वारा अपने स्कूल के अन्य छात्रो के द्वारा घर में पिस्तौल होना बताया था। जिसे अन्य बच्चो को दिखाने लाने बताया था। जिसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर बालक के परिजन लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा एंव लालू कटकवार को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपीयों के द्वारा उक्त देशी पिस्तोैल हथियार को बोलबम बासुकीनाथ से खरीद कर लाना एंव उसके साथ एक तलवार भी लेकर आना बताया गया।लालू के द्वारा अपने घर से एक तलवार को पेश करने पर बरामद किया गया है। आरोपी लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा पिता आनंद राम कहरा उम्र 45 वर्ष और लालू कटकवार पिता आनंदराम कटकवार उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी केरा रोड जांजगीर लालू होटल थाना जांजगीर द्वारा धारा 25 आर्म्स एक्ट 3(5) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा बालक को पृथक से किशोर न्यायालय जांजगीर पेश किया गया जिसे बाल सम्पेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक ईश्वरी राठौर, प्रवीण कुमार एवम थाना जांजगीर स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles