Uncategorized

सदर बाजार में इस बार भी भगवान गणेश की भव्यता के साथ होगी स्थापना, बैठक में तैयारी को लेकर हुई चर्चा …

img 20240822 wa00271586054463505507160 Console Corptech

चांपा। संकल्प परिवार सदर बाजार के द्वारा विगत 25 वर्षो से लगातार चांपा के सदर बाजार में भव्य रूप गणेश स्थापना होती हैं।इसी संदर्भ में 21 अगस्त बुधवार को सुमित इन होटल मे आगमी 07 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी हैं जिसमे सदर बाग के राजा के आगमन की तैयारी के लिए बैठक हुई।जिसमे भटगांव से भव्य 8 फिट की मूर्ति,भव्य पंडाल,साउंड,लाईट के साथ महाआरती,56भोग, बच्चो के कार्यक्रम कराने के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

mahendra 1 Console Corptech

इस मौके पर समिति के सभी प्रमुख सदस्य धीरेन्द्र बाजपेई,सुनील सोनी,संजय थवानी,डॉ अजय थवानी,CA पंकज चंदानी,शैलेन्द्र अग्रवाल,मयंक तिवारी,अजय खूबवानी,किशन मित्तल,विशाल धमेचा,धीरेन्द्र जलान,पराग गुप्ता,बट्टू सेन नरेन्द्र शर्मा मौजूद थे

Related Articles