Uncategorized

चांपा शहर में जनसहयोग से लगाए गए CCTV कैमरा के माध्यम से मोटर साइकिल चोरों को पकड़ने में चांपा पुलिस को मिली सफलता…

img 20240914 wa00661938580902086825580 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में हो रही लगातार चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में चांपा पुलिस को 2 चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।

प्रार्थी अवनिंद्र दुबे निवासी पोस्ट आफिस रोड चंपा जो दिनांक 30.08.2024 के दोपहर करीब 02.00 बजे अपने घर के सामने मोटर सायकल हीरो स्पेलेडर आई स्मार्ट क्रमांक CG11-AG 4301 को खड़ा किया था। कुछ देर बाद देखा तो उक्त मोटर साइकिल नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 3(5)BNS के तहत की गई कार्रवाई।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर साइकिल एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। जन सहयोग से चांपा शहर में लगाए सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से चेक किया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की आरोपी सतीश सिंह चौहान उर्फ छोटू  और गौरीशंकर कश्यप उर्फ पिंटू निवासी मदनपुर थाना पामगढ द्वारा चोरी का मोटर सायकल रखा है की सूचना पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया। दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया जाकर चोरी किये गये मोटर सायकल क्रमांक CG11AG 4301 को बरामद किया एवम घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी  बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, प्रधान आरक्षक अमृत सूर्या, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, प्रह्लाद दिनकर, सचिन एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles