Uncategorized

चार किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20240915 wa00331368344626961983107 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रूप से गांजा की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज चांपा पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोसमंदा का तेरस राम साहू अपने मोटर सायकल होड़ा सीडी डान से सामने में एक काला रंग का बैग लेकर सरागांव की ओर से कोसमंदा की ओर गांजा लेकर बिक्री करने परिवहन करते आ रहा है कि सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी तेरस राम साहू मुखबीर के बताए स्थान में मिले जिसका एनडीपीएस के सभी नियमों का पालन करते हुए आरोपी को पकड़कर बाईक सीडी डान एवं एक बेग में भरा कुल 4 किलो 998 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 45,000/ रुपये व एक नग मोबाइल को बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) ,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल, सउनि अरुण सिंह, सउनि मुकेश कुमार पाण्डे, प्रधान आर. वीरेंद्र कुमार टंडन, नितिन दिवेदी, वीरेश सिंह, सचिन एक्का एवं थाना चांपा पुलिस का योगदान रहा।

Related Articles