छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नाबालिक बालिका को अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा। नाबालिग लड़की को भगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

mahendra Console Corptech

पुलिस के अनुसार मुलमुला थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने थाना मुलमुला में अपनी नाबालिक पुत्री की गुम/अपहरण होने की संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिक बालिका के अपराध से संबंधित होने एवं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान बालिका को आरोपी हंसराज कुशवाहा द्वारा भगाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुलमुला पुलिस स्टाफ आरोपी के घर हरारवा कला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार गया जहॉ आरोपी के घर से अपहृत बालिका को बरामद किया गया। पीड़िता का कथन लेने पर उसके द्वारा अपने कथन में आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना और जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2)(ढ) भादवि धारा 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी हंसराज कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी हरारवा कला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है

Related Articles