Uncategorized

देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में फिर बहे दो युवक,पुलिस मौके पर पहुंची…

img 20241020 wa00606451361499850217739 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में फिर एक दर्दनाक घटना हो गई। जिसमें दो युवक पानी की तेज बहाव में बह गए। दोनों युवको को ढूंढने पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों का सुराग नहीं लगा है। आपको बता दें कि 14 जुलाई को ही बिलासपुर के दो युवक पिकनिक मनाने के फेर में इसी पिकनिक स्पॉट में बह गए है। इस घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे। फिर उसी स्थान पर रविवार को दो युवक फिर बह गए उन्हें ढूंढने का क्रम जारी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपको बता दें कि रविवार को कापन निवासी 13 युवक पिकनिक मनाने के लिए बलौदा ब्लाक के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में जश्न मनाने आए थे। शाम को नाश्ता करने के बाद स्नान करने के लिए नदी की ओर गए। इनमें दो युवक कापन चौकी नैला निवासी खुशेंद्र बरेठ पिता खोलबहरा बरेठ 21 वर्ष एवं लिकेश पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल 21 वर्ष निवासी कापन दोनों गहरे पानी में बह गए। उनके मित्रों ने उन्हें पहले अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वे मिले नहीं। आखिरकार उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन शाम हो जाने की वजह से किसी को सुराग नहीं लगा है। फिलहाल रात हो जाने के कारण यह टीम भी कल सुबह होने का इंतजार कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आगाह के बाद भी लापरवाही – देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट मौत का स्पॉट बन चुका है। यहां हर साल एक से दो लोगों की मौत होती है। बीते वर्ष कोरबा के युवक की मौत हुई थी। इसके बाद तत्कालीन एसपी ने मौके पर डेंजर जोन बताकर कई सूचना पटल लगवाया था। जिसमें खतरे का निशान सहित कई सूचनात्मक जानकारी दी थी। बावजूद आज कल के युवा पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को हल्के में लेकर गहरे पानी में भी उछलकूद करते हैं। नतीजा गहरे पानी में डूबने के बाद निकल नहीं पाते। नतीजा घर का चिराग बुझ जाता है।

Related Articles