Uncategorized

हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, जेल दाखिल …

img 20241231 wa0047892961693577873692 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया फिर ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया ईलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में आरोपी को चौकी नैला पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया है।

mahendra 1 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कन्हाईबंद 25 दिसम्बर को शाम 06:30 से 07:30 बजे के मध्य ग्राम कन्हाईबंद नवा तालाब मंदिर के पास मृतक प्रदीप कुमार तिवारी उम्र 60 वर्ष साकिन कन्हाईबंद चौकी नैला को हाथ मुक्का व लात, घुसा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया फिर ईलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के बिलासपुर सिम्स अस्पताल रिफर करने पर भर्ती कराया गया था। जिसका दिनांक 28 दिसम्बर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया। मर्ग जांच पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तत्काल FSL टीम के साथ मौका घटनास्थल पहुंचकर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP जांजगीर श्रीमती कवीता ठाकुर के नेतृत्व में चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपी अजय यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला, प्र.आर, जगदीश अजय आर.संतोष प्रधान, आशीष यादव, संतोष रात्रे, नवीन तरूण एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles