Uncategorized
पारंपरिक गौशाला बाजार 02 मार्च को होगा आयोजित,विभिन्न प्रकार के झूले और दुकानों से बढ़ेगी बाजार की शोभा …

चांपा। श्री कृष्ण गौशाला चांपा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार 2 मार्च 2025 दिन रविवार को धूमधाम से आयोजित करेगा। इस मेले झूले, मिकी माउस, मनिहारी दुकानें, होटल, चाट गुपचुप,सोने चांदी की दुकानें ,कपड़ा जूता खिलौने की दुकानें, प्रदर्शनी स्टाल सहित विभिन्न दुकानें लगेंगी। इस मेले में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी लोग इस मेले का आनंद उठाने आते है। श्री कृष्ण तथा गौमाता की महाआरती के पश्चात मेले का शुभारंभ होगा।आयोजन समिति ने गौशाला बाजार में आने वाले व्यापारियों से जगह आरक्षित कर लेने तथा लोगों से बाजार में शामिल होने की अपील की है।