Uncategorized

कोसमंदा में युवक के साथ मारपीट एवं लूटपाट,चांपा थाने में दर्ज हुआ मामला …

img 20250217 2240503703721435128652531 Console Corptech

चांपा। ग्राम कोसमंदा निवासी छबि नारायण साहू के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित के अनुसार, 25 फरवरी को वह मरकाडीह बारात गया था, जहां उसका देवनारायण यादव से विवाद हो गयाशाम को बारात से लौटने के बाद रात करीब 9:00 बजे आरोपी देवनारायण यादव, लखन यादव और पोपी यादव बाइक से उसके घर पहुंचे और बातचीत के बहाने उसे बाजारपारा स्कूल, कोसमंदा ले गए। वहां तीनों ने हाथ, मुक्कों और बेल्ट से उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान देवनारायण यादव ने उसकी जेब से 5600 रुपये लूट लिए। मारपीट से उसे पीठ और गाल में चोटें आई हैं।पुलिस ने थाना चांपा में आरोपियों के खिलाफ धारा 309 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गयी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles