

जांजगीर-चांपा। सिवनी नैला गौरव ग्राम पंचायत में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शुभांशु मिश्रा को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। यह पहली बार हुआ है जब इस पंचायत में उपसरपंच पद के लिए कोई चुनावी मुकाबला नहीं हुआ और पंचायत सदस्यों व ग्रामवासियों ने एकमत होकर शुभांशु मिश्रा को इस पद के लिए चुना।


लोकतंत्र की नई मिसाल– यह निर्णय न केवल पंचायत में सामूहिक सहयोग और एकता को दर्शाता है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी मजबूत करता है। पंचायत के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस फैसले का समर्थन किया, जिससे गाँव में सौहार्द और विकास की नई राहें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सूची – ग्राम पंचायत में जिन जनप्रतिनिधियों को चुना गया है, उनकी सूची इस प्रकार है:

- सरपंच: रघुवीर बरेठ
- पंच: जितेंद्र कुमार बरेठ, अनिता बरेठ, मंगल राम बरेठ, आरती राठौर, प्रियंका राठौर, ध्रुव गढ़ेवाल, नंदिनी सूर्यवंशी, मनोज लाठिया, भारती पाण्डेय, लक्ष्मीन चौहान, कोमल मानिकपुरी, सुकेश शर्मा, सूर्यनारायण राठौर, शांति कश्यप, शुभांशु मिश्रा, द्वासराम बरेठ, अमरीका बाई बरेठ, मनोज कुमार बरेठ, सत्यनारायण धीवर, कौशल्या बाई खैरवार।
ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्धता– निर्विरोध चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शुभांशु मिश्रा ने इसे पूरे गाँव की जीत करार दिया। उन्होंने कहा,”यह निर्णय न केवल मेरे लिए गर्व की बात है, बल्कि गाँव की एकता और विश्वास का प्रतीक है। मैं ग्राम विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।”गाँव के लोगों ने भी इस निर्णय पर खुशी जताई और विश्वास व्यक्त किया कि शुभांशु मिश्रा पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
गाँव में खुशी का माहौल– गौरव ग्राम पंचायत में इस ऐतिहासिक निर्णय से गाँव में उत्साह का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने इसे सकारात्मक बदलाव की शुरुआत बताया और उम्मीद जताई कि पंचायत के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।







