Uncategorized

वार्ड पार्षद देवांगन ने महिलाओं के साथ मनाई होली …

img 20250315 wa0007281292897774612219372933 Console Corptech

चांपा। वार्ड नं. 21 की पार्षद श्रीमती रमशिला गिरधर देवांगन ने वार्ड की महिलाओं के साथ एकजुट होकर होली का पर्व मनाया। होली के इस महापर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक के रूप में पार्षद द्वारा एक निश्चित स्थान पर आयोजित किया गया, जहां वार्ड की सभी महिलाओं ने मिलकर रंगों की बौछार के साथ एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इस आयोजन में पार्षद श्रीमती रमशिला गिरधर देवांगन ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से वार्ड की महिलाओं के बीच आपसी सद्भाव और एकता को बल मिलता है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और गुलाल व अबीर से एक-दूसरे को सराबोर किया।पार्षद ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों से समाज में मेलजोल और आपसी समझ को बढ़ावा मिलता है।समारोह के अंत में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पर्व को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया

Related Articles