
चांपा। वार्ड नं. 21 की पार्षद श्रीमती रमशिला गिरधर देवांगन ने वार्ड की महिलाओं के साथ एकजुट होकर होली का पर्व मनाया। होली के इस महापर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक के रूप में पार्षद द्वारा एक निश्चित स्थान पर आयोजित किया गया, जहां वार्ड की सभी महिलाओं ने मिलकर रंगों की बौछार के साथ एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाई।
इस आयोजन में पार्षद श्रीमती रमशिला गिरधर देवांगन ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से वार्ड की महिलाओं के बीच आपसी सद्भाव और एकता को बल मिलता है।
महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और गुलाल व अबीर से एक-दूसरे को सराबोर किया।पार्षद ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों से समाज में मेलजोल और आपसी समझ को बढ़ावा मिलता है।समारोह के अंत में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पर्व को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।