Uncategorized

प्राणघातक हमले के आरोपी को कुछ ही घंटों में चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार …

img 20250316 wa0038281291971530624109739482 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है।

घटना का विवरणप्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रवि महंत निवासी बरपाली चौक, चांपा ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15 मार्च 2025 की रात करीब 10:00 बजे वह जगदल्ला रोड पर स्थित किराना दुकान में सामान लेने गया था। रात करीब 12:40 बजे उसका कमलेश साहू (निवासी ग्राम रसेड़ा, थाना अकलतरा) के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया।

प्रार्थी ने दोनों के बीच झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया, जिससे नाराज होकर कमलेश साहू ने गाली-गलौज करते हुए दुकान में रखे बर्फ तोड़ने वाले नुकीले सूजे से रवि महंत पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने हत्या की नीयत से लगातार 15-16 वार किए, जिससे रवि महंत गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाईमामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चांपा ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी। उन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के निवास पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अपने रिश्तेदार के घर ग्राम बिरगहनी भाग गया है।

पुलिस टीम ने तत्काल बिरगहनी में दबिश दी, जहां आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह गन्ने के जूस की दुकान चलाता है और मकान मालिक से पैसों के विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया।

आरोपी से बरामदगी और कानूनी कार्रवाईपुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने वाला सूजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, एएसआई मुकेश कुमार पांडेय, आरक्षक माखन साहू, मुद्रिका दुबे और पद्मराज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे