Uncategorized

नशीली टेबलेट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई …

img 20250324 wa00418953163229535586515 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 493 नशीली टेबलेट (Alprazolam) और 2270 रुपए नगद जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आरोपीगण के नाम:

  1. राज सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 26, जगदल्ला, चांपा
  2. चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुम्हार (उम्र 26 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 26, जगदल्ला, थाना चांपा

मामले का खुलासा ऐसे हुआवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों और जुए के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी जे पी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध नशीली टेबलेट बेच रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल रेड की योजना बनाई गई। मौके पर पहुंचने पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज सिंह बताया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सप्लायर भी दबोचा गया – राज सिंह के पास से 493 नग नशीली टेबलेट Alprazolam और बिक्री से मिली 2270 रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि ये टेबलेट उसे चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुम्हार से मिली थीं। पुलिस ने तुरंत चंद्र प्रकाश के घर दबिश दी और उसे भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चंद्र प्रकाश ने अवैध नशीली दवाओं की बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जदोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, उनि केडी बनर्जी, उनि दिलीप सिंह, सउनि अरुण सिंह, सउनि मुकेश कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आरक्षक वीरेश सिंह, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, महिला आरक्षक शकुंतला नेताम, माखन साहू, और मुद्रिका दुबे सहित चांपा थाने के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस का सख्त संदेश – थाना चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री या अन्य अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

Related Articles