छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

डीएमएफ से स्कूल मरम्मत कार्य में भारी भ्रष्टाचार कलेक्टर से हुई शिकायत …

चांपा। बम्हनीडीह विकास खण्ड ग्राम पंचायत लखुर्री में पूर्व सरपंच सचिव ग्राम पंचायत लखुर्री के द्वारा निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार करने की शिकायत कलेक्टर से की गई है शिकायत कर्ता का आरोप है कि डी.एम.एफ. योजना से शासकीय प्राथमिक स्कुल, शासकीय मिडिल स्कुल एवं शासकीय हाई स्कुल में उन्यन कार्य के लिये लगभग रूपये 40,00,000/- (चालीस लाख रूपये) राशि स्वीकृत किया गया है पेन्ट प्राईमर पुट्टी टाईल्स इत्यादि कार्य होना था जिसमें प्राकलन सूची के अनुसार नहीं लगाया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पेन्ट प्राईमर पुट्टी क्वालिटी बहुत खराब घटिया है। वही प्रकालन सूची के अनुसार टाईल्स भी नहीं लगाया गया है टाईल्स लगाने के पहले फ्लोर रफ नहीं किया गया है न ही अनुपात 8. 1 सीमेंट 8 रेती का मसाला तैयार कर टाईल्स लगाया गया है। टाईल्स की क्वालिटी बहुत ही खराब एवं घटिया क्वालिटी की लगाई है वही शासकीय प्राथमिक स्कुल, शासकीय मिडिल स्कुल, शासकीय हाई स्कुल इत्यादि भवनों में प्राकलन के अनुसार कार्य नहीं करने का आरोप शिकायत कर्ता लगा रहा है वहीं शिकायत कर्ता का कहना है की पूर्व सरपंच सचिव व सब इंजीनियर की मिली भगत से ग्राम पंचायत लखुर्री में आये लाखों राशि की शासकीय फंड का गबन किया जा रहा है आप को बता दें की पुरे जिले में स्कूल मरम्मत कार्य को लेकर डी एम एफ योजना की राशि को जिले के जिम्मेदार अधिकारी ने कमिशन लेकर रेवड़ी की तरह अपने चहेते सरपंचो को बांटा है जिसे लेकर सरपंचो ने भी निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया है जिसे अब शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी जांच करने तक नहीं जा रहे हैं ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

स्कूल मरम्मत कार्य में सब इंजीनियर की भुमिका पुरी तरह संदिग्ध – ग्राम पंचायत लखुर्री में जिस तरह से शासकीय राशि का स्कूल मरम्मत के नाम से दुरुपयोग कर गया है इसमे सब इंजीनियर की भुमिका पुरी तरह से संदिग्ध है गांव के लोगों का आरोप है की प्राकलन सूची के अनुसार कोई भी काम नहीं कराया गया है स्कूल में जो टाइल्स लगाया गया है वह अभी से जगह जगह टूट रहा है इंजीनियर ने पुर्व सरपंच से सांठगांठ कर घटिया क्वालिटी के सामग्री का उपयोग कर स्कूल का मरम्मत कार्य करा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया है लोगों का यह तक आरोप है की इंजीनियर ने अपने कमाई के चक्कर में घटिया क्वालिटी के सामग्री का उपयोग करा कर सरपंच सचिव के साथ मिल कर स्कूल मरम्मत कार्य में लिपापोती कर काम पुरा करा दिया है ।

जांच के लिए टिम गठित कर दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही किया जायेगा – सुश्री प्रज्ञा यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह…

Related Articles