

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक प्रदेश संगठन के चुनाव में रविन्द्र राठौर पैनल ने शानदार जीत दर्ज की है। सभी प्रमुख पदों पर राठौर पैनल के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाते हुए प्रतिद्वंद्वी पैनलों को काफी अंतर से पराजित किया।


प्राप्त परिणाम में प्रदेश अध्यक्ष पद पर रविन्द्र राठौर ने 116 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अजय गुप्ता को, जिन्हें 48 वोट मिले तथा अश्विनी कुर्रे को मिले 19 वोटों से पराजित किया।उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र हरमुख ने 109 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की।सचिव पद पर राजू टंडन ने 134 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी शरण दास को 48 वोट प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर शेषनाथ पांडे ने 133 वोट हासिल कर संजय कौशिक (49 वोट) को हराया।एकतरफा जीत से स्पष्ट है कि इस चुनाव में रविन्द्र राठौर पैनल ने सभी समीकरणों को पीछे छोड़ते हुए मजबूत संगठनात्मक पकड़ और व्यापक समर्थन का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र संगठन के जिला जांजगीर-चांपा संयोजक राजीव नयन शुक्ला ने विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए पदाधिकारी शिक्षक हितों एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।






