
जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांपा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सिरप और टेबलेट जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख 8 हजार 362 रुपये आँकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी
- अविनाश कुमार यादव, पिता स्व. मनहरण यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी तलवापारा, जांजगीर।
- दुर्गेश यादव, पिता दिलहरण यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी न्यू चंदनियापारा, जांजगीर।
जब्त नशीली दवाएं:
- PRIKOF-T कफ सिरप – 360 नग
- Pyeevon Spas Plus टेबलेट – 4,328 नग
- SPASMO-PROXYVON PLUS टेबलेट – 31,152 नग
कुल – 35,480 नग, अनुमानित कीमत: ₹4,08,362
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दिनांक 08 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेलदारपारा चांपा के रेलवे ब्रिज के नीचे अवैध रूप से नशीली दवाएं बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी अविनाश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ सिरप जब्त की। पूछताछ में अविनाश ने साथी दुर्गेश यादव का नाम उजागर किया, जिसके बाद दुर्गेश के घर पर छापेमारी कर और भी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों और सप्लायर्स की जानकारी जुटाने के लिए End-to-End जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना चांपा के निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के साथ उनि भवानी सिंह, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।