चांपा रेलवे स्टेशन से 10 बालिकाओं का सफल रेस्क्यू, पुलिस अधीक्षक के त्वरित निर्देश से मिला सहयोग …

जांजगीर-चांपा। चांपा रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण घटना में चांपा पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 10 बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार, नवोदय विद्यालय भद्रक (उड़ीसा) के छात्र-छात्राएं माइग्रेशन प्रोग्राम के तहत कोरबा नवोदय विद्यालय जाने के लिए चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। बस के माध्यम से बच्चों को कोरबा भेजा जाना था, लेकिन संचार व्यवस्था के अभाव में एक बड़ी चूक हो गई। पुरुष शिक्षक के साथ बालकों का दल बस से रवाना हो गया, जबकि महिला शिक्षक के साथ 25 बालिकाएं स्टेशन पर रह गईं।
स्कूल प्रबंधन से संपर्क के प्रयास विफल होने पर महिला शिक्षक ने सीधे जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी जे पी गुप्ता द्वारा गठित टीम, जिसमें एसआई उमेंद्र मिश्रा शामिल थे, ने स्टेशन पहुंचकर हालात को समझा और 2 वेनों की व्यवस्था कर बालिकाओं को सुरक्षित कोरबा रवाना किया।
भारी बारिश के बीच मिली इस त्वरित मदद से महिला शिक्षक व बालिकाएं बेहद संतुष्ट दिखीं और उन्होंने पुलिस अधीक्षक व चांपा पुलिस टीम की सराहना की। यह घटना जांजगीर-चांपा पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण है।