छत्तीसगढ़बिलासपुर

सकरी गोलीकांड के दो अन्य फरार आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, पुलिस सरगर्मी से कर रही थी तलाश…

बिलासपुर। गत दिवस घटित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में उत्तरप्रदेश के दो अन्य आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में अब तक कुल सोलह आरोपीगण गिरफ्तार किये जा चुके हैं , जबकि शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल ने बताया कि घटना दिनांक गत चौदह दिसंबर को शाम सवा चार बजे मृतक संजू त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अपराधिक षड़यंत्र कर योजनाबद्ध तरीके से अन्य राज्य से शूटर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। थाना सकरी में अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। प्रकरण के आरोपी प्रेम श्रीवास से पूछताछ पर प्राप्त तथ्यों के आधार पर हथियार आपूर्तिकर्ता सावन पाठक पिता द्वारिका पाठक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश तथा मोनू उर्फ अभिषेक मिश्रा पिता प्रकाश चंद्र मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी बी-37. ई-3. बिरदोपुर कमाच्छा थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश को पकड़कर उनसे पूछताछ किया गया। उनसे पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी सावन पाठक दिनांक तेरह दिसंबर को एक नग पिस्टल लेकर वाराणसी से बस में बैठकर बिलासपुर आया था। बिलासपुर पहुंचकर आरोपी प्रेम श्रीवास से मोबाईल पर बात किया तब प्रेम श्रीवास इससे सीपत चौक में संपर्क किया। इसके बाद प्रेम श्रीवास इसे अपनी कार में बैठाकर कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में ले आया। जहां पर पिस्टल को देकर आरोपी वापस वाराणसी चला गया। आरोपी मोनू उर्फ अभिषेक मिश्रा से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 10 नंबवर 2022 को वाराणसी न्यायालय में दानिश अंसारी और ताबीज अंसारी मुलाकात हुई , जो इससे बोले कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ में एक कांड करना है तुमको एक लाख रूपये मिलेगा , तो यह इस काम के लिये तैयार हो गया। इसके बाद 14 नवंबर 2022 को यह ताबीज और दानिश के साथ बस में बैठकर वाराणसी से बिलासपुर आया आरोपी प्रेम श्रीवास सभी के रूकने की व्यवस्था किया था। फिर 16 नवंबर 2022 को कपिल त्रिपाठी आकर इनसे मुलाकात कर बोला कि एक व्यक्ति की हत्या कराना चाहता हूँ। कपिल त्रिपाठी द्वारा हत्या करने का प्लान भी समझाते हुये एक कट्टा और दो पिस्टल को दिखाकर इनसे बोला गया कि जिस व्यक्ति की हत्या करना है , वह स्कूल तथा चौराहे में आता जाता है। तब इन लोगो के द्वारा कपिल त्रिपाठी के बताये अनुसार स्कूल और चौराहे पर जाकर रैकी किया गया। रैकी करने के बाद ताबीज द्वारा बोला गया कि घटना करने में और भी हथियार की आवश्यकता पड़ेगी। यह कहकर 17 नवंबर 2022 को तीनों वापस चले गये थे कुछ दिनों बाद ताबीज इसके मोबाईल नंबर पर फोन करके इसे व दानिश को फिर से वाराणसी न्यायालय के पास बुलाया और बोला कि अब कपिल त्रिपाठी एक व्यक्ति को हत्या करने के एवज में एक लाख देने के लिये तैयार हो गया है। तब यह दानिश और ताबीज के साथ बस में बैठकर फिर से बिलासपुर आ गया। बिलासपुर में कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में रूके थे तब कपिल त्रिपाठी बताया था कि जमीन विवाद के कारण वह अपने बड़े भाई की हत्या कराना चाहता है। इसके बाद 25-26 नवंबर 2022 को सभी लोग उस सावाताल फार्म हाउस में जाकर रैकी भी किये थे। लेकिन 27 नवंबर 2022 को इसके घर में काम आ जाने से यह वापस चला गया तथा दानिश और ताबीज बिलासपुर में ही रुके थे। इस गोली हत्याकांड प्रकरण के अन्य आरोपी शूटर फरार है , जिनकी पतासाजी की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles