Uncategorized
कैट द्वारा व्यापारियों को 3.72 लाख रुपये का चिल्हर वितरित, 92 व्यापारियों ने उठाया लाभ …

चांपा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से स्थानीय व्यापारियों को चिल्हर (खुल्ले पैसे) की समस्या से राहत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। संस्था द्वारा नगर के 92 व्यापारियों को ₹20, ₹10 और ₹5 के सिक्कों के रूप में कुल ₹3,72,000 का चिल्हर वितरण किया गया।
इस आयोजन में कैट इकाई अध्यक्ष राजन गुप्ता ने जानकारी दी कि व्यापारियों को रोजाना खुले पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है, जिसे देखते हुए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में और अधिक सिक्कों की व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी व्यापारियों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर मनोज धामेचा, अनिल गुप्ता, रघुनंदन सोनी, गोविंद देवांगन, अशोक खुबवानी, धीरज सोनी सहित कैट के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखा गया।