Uncategorized

स्वस्थ जांजगीर-चांपा अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर …

img 20240903 wa00385409637749082874580 Console Corptech

🔴 कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण,शत प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन करने के दिए निर्देश….

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारागांव में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से लगाए गए शिविर में दिव्यांगता जांच शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारागांव के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉक स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसमें पात्रतानुसार प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ यूडीआईडी पंजीयन किया गया।

img 20240903 wa00398859709341861697407 Console Corptech

कलेक्टर ने शिविर में लगाए गए पंजीयन काउंटर की व्यवस्था, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा करते हुए की जा रही जांच की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सभी की जांच करते हुए पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सर्वश्री जनक राम साहू, आकृति केंवट, उमा यादव, सुरजा बाई, तिया साहू, मनोहर कुमार केंवट को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। उप संचालक समाज कल्याण टी पी भावे ने बताया कि शिविर में दिव्यांगता को लेकर प्रमाणीकरण किया गया है। जिनमे अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह सीईओ कुबेर उरेती सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles