माँ तुझे सलाम: शहीदों को समर्पित भव्य संगीतमय संध्या, इंडियन आइडल फेम मोनिका देंगी पहली प्रस्तुति …

जांजगीर। देशभक्ति और सम्मान की भावनाओं से ओतप्रोत “माँ तुझे सलाम – शहीदों के नाम” कार्यक्रम एक बार फिर भव्य रूप में लौट रहा है। ISHIKA LIFE FOUNDATION द्वारा प्रस्तुत इस आयोजन का यह सीजन-4 होगा, जो शहीदों की स्मृति, नारी शक्ति और मातृभूमि के प्रति निष्ठा को समर्पित होगा।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि इंडियन आइडल सीजन-14 की चर्चित प्रतिभागी मोनिका पॉन्डाल पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं। अपनी मधुर और जोशीली आवाज़ के ज़रिए वह श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में रंग देंगी।इस अवसर पर “छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान” और “पत्रकार सम्मान” जैसे गरिमामयी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राज्य के विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन प्रमुख गोपल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत “नारी आज के युग की”, “जांजगीर महोत्सव” जैसे प्रेरणादायक सत्रों के साथ-साथ शहीदों को समर्पित एक विशेष संध्या “माँ तुझे सलाम – आज की शाम शहीदों के नाम” भी रखी जाएगी।
शहर में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। “Coming Soon” के बैनर और प्रचार सामग्री से माहौल देशभक्ति से भर उठा है। आयोजन की तारीख और स्थान की घोषणा आयोजकों द्वारा शीघ्र की जाएगी।