Uncategorized

छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 विमोचन कार्यक्रम में रामप्रकाश केशरवानी होंगे शामिल …

img 20250716 wa00804186542607795468753 Console Corptech

जांजगीर। जिले के सहकारी और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री रामप्रकाश केशरवानी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047” के ऐतिहासिक विमोचन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। यह गरिमामयी कार्यक्रम 17 जुलाई 2025 को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिज़ॉर्ट में शाम 5 बजे से आयोजित होगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित नीति आयोग के अधिकारी एवं कई मंत्रीगण शामिल होंगे। इस मौके पर राज्य की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा विज़न 2047 दस्तावेज़ के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

रामप्रकाश केशरवानी द्वारा सहकार भारती के माध्यम से किसानों, बुनकरों और युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए उनकी सहभागिता जिले के लिए गौरव का विषय है।स्थानीय नागरिकों में उत्साह है कि उनकी उपस्थिति से जांजगीर-चांपा जिले की चिंताओं और संभावनाओं को राज्य स्तर पर नई पहचान मिलेगी। श्री केशरवानी ने इस आमंत्रण को जिले का सम्मान बताते हुए शासन के प्रति आभार जताया।

Related Articles