
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा तहसील कार्यालयों में व्याप्त संसाधनों की गंभीर कमी को लेकर विरोध का स्वर तेज कर दिया गया है। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ तहसीलदारों ने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह उल्लेख किया गया है कि तहसील कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों को न केवल तकनीकी संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पर्याप्त मानव संसाधन, शासकीय वाहन तथा प्रशासनिक सहयोग की अनुपलब्धता के कारण कार्य निष्पादन में भारी कठिनाई हो रही है।संघ ने बताया कि पूर्व में कई बार विभाग और शासन को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे तहसीलदारों में भारी असंतोष व्याप्त है।


इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता शशिभूषण सोनी, प्रदेश सचिव प्रशांत पटेल, वेंकटेश मार्बल, राजकुमार मरावी समेत बड़ी संख्या में तहसीलदार उपस्थित रहे।संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सुनवाई नहीं की गई, तो वे वृहद स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

