Uncategorized

काम का बोझ ज्यादा, संसाधन शून्य, तहसीलदार संघ ने खोली सरकार की पोल …

mahendra Console Corptech
img 20250717 wa00715967050709353714690 Console Corptech


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा तहसील कार्यालयों में व्याप्त संसाधनों की गंभीर कमी को लेकर विरोध का स्वर तेज कर दिया गया है। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ तहसीलदारों ने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

img 20250717 215113 748x10242203923630934137746 1 Console Corptech

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह उल्लेख किया गया है कि तहसील कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों को न केवल तकनीकी संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पर्याप्त मानव संसाधन, शासकीय वाहन तथा प्रशासनिक सहयोग की अनुपलब्धता के कारण कार्य निष्पादन में भारी कठिनाई हो रही है।संघ ने बताया कि पूर्व में कई बार विभाग और शासन को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे तहसीलदारों में भारी असंतोष व्याप्त है।

img 20250717 215131 719x10249109043250114343213 1 Console Corptech
img 20250717 215146 757x10245662071716785473787 1 Console Corptech

इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता शशिभूषण सोनी, प्रदेश सचिव प्रशांत पटेल, वेंकटेश मार्बल, राजकुमार मरावी समेत बड़ी संख्या में तहसीलदार उपस्थित रहे।संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सुनवाई नहीं की गई, तो वे वृहद स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रशांत पटेल,तहसीलदार चांपा…
img 20250717 215258 728x10242210643253664069777 1 Console Corptech
img 20250717 215312 721x10243160281907520693237 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे