जिले के स्कूलों में बुनियादी ढांचे का होगा व्यापक विस्तार, शासन से 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति …


जांजगीर-चांपा। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और सुसज्जित बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के स्कूलों में मरम्मत, जीर्णोद्धार, शौचालय निर्माण और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु 4 करोड़ 9 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।


🔹 94 प्राथमिक शालाएं और 53 माध्यमिक विद्यालयों में ₹77.86 लाख की लागत से आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे।
🔹 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ₹49.77 लाख स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें छत, दीवार, फर्श, खिड़की-दरवाजे, जल निकासी व पेयजल व्यवस्था शामिल है।
🔹 114 प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में ₹47 लाख की लागत से, जबकि 38 हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूलों में ₹27 लाख की लागत से नवीन शौचालयों का निर्माण एवं पुराने का जीर्णोद्धार होगा।
इसके अतिरिक्त, जिला खनिज संस्थान न्यास से –
🔸 12 स्कूल भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु ₹96.84 लाख की स्वीकृति।
🔸 8 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए ₹1.12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने संबंधित विभागों को सभी कार्य समय-सीमा व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधायुक्त शैक्षणिक वातावरण मिल सके।