

चांपा। स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्राथमिक स्तर से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर की स्कूलों में चलने वाले अभियान की व्यापक तैयारी के लिए बुधवार को बीईओ रत्ना थवाईत ने शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने गुणवत्ता अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा कर इसके सफल क्रियांवयन हेतु तैयारी करने के निर्देश दिये ।


गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नियमित अध्यापन के लिए सभी शैक्षिक समन्वयकों को प्रति सप्ताह निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन पुस्तको का स्कैनिंग नही हुआ है उसको सील लगाकर रजिस्टर में एंट्री कर वितरित करने एवं 10 दिवस के भीतर स्कैनिंग करने को कहा ।वितरण के बाद प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें ।पुस्तक मांग पत्र की जानकारी , एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पोर्टल पर एंट्री करावे । निरीक्षण कर विनोबा ऐप में एंट्री करने के भी निर्देश दिए ।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु छात्रों को फार्म भरवाने के लिए प्रयास करे । बैठक गणवेश वितरण सहित अनेक विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई । बीआरसी हिरेद्र बेहार ने भी स्कूल शिक्षा सचिव से मिले निर्देशो से सभी को अवगत कराते हुए उसके क्रियान्वयन के निर्देश दिए । इस अवसर पर विकासखंड के सीएसी उपस्थित थे ।