Uncategorized

संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक सम्पन्न …

img 20240806 wa00184089370582319647980 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। संकुल स्तरीय पालक, शिक्षक बैठक का आयोजन शा उ मा वि बरपाली चाम्पा में किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कल्याणी केसरवानी साहित्यकार, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं पूर्व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रताप चंद सराफ की उपस्थिति में माँ सरस्वती के पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।इस कार्यक्रम में 31 महिला पालक,20 पुरूष पालक,14 शिक्षक, शिक्षिका,चार काउन्सलर एक साहित्यकार,और एक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी मंचस्व गणों एवं पालक गणों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालक शिक्षक के बीच हमेशा सहभागिता बनाऐ रखने पर जोर दिया गया और शिक्षा स्तर पर हो रहे वार्षिक विजन प्लान जांजगीर की जानकारी पालकों को दिया गया।साथ ही बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना था बैठक में 12बिन्दु पर चर्चा किया गया और शासन के विभिन्न विभागिय योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। पालकों से भी सुझाव व समस्या सुनी जाकर निराकरण किया गया।।इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र बरपाली के सभी प्रधान पाठक एवं शिक्षिका, शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक गोपेश्वर कहरा द्वारा किया गया।अंत में संकुल केन्द्र प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles