Uncategorized

मड़वा पावर प्लांट में मालगाड़ी हुई बेपटरी, 9 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं …

img 20250731 wa00572724558679511532527 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट में आज दोपहर एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब अनलोडिंग के पश्चात नैला की ओर रवाना हो रही मालगाड़ी के लगभग 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा हॉपर ट्रैक पर, अपलोडिंग पॉइंट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घटित हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250731 wa00567944639122419055022 Console Corptech

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी हॉपर में अनलोडिंग प्रक्रिया पूर्ण कर नैला की दिशा में बढ़ रही थी। अचानक ट्रेन का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। हालांकि, ट्रेन गार्ड की बोगी पटरी पर ही बनी रही, जिससे संभावित बड़ी क्षति टल गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

रेलवे विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर डिब्बों को हटाने एवं ट्रैक को पुनः सुचारु करने की कार्रवाई में जुट गई है। दुर्घटना के कारण नैला साइडिंग क्षेत्र में रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहा।सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। रेल प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles