

जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट में आज दोपहर एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब अनलोडिंग के पश्चात नैला की ओर रवाना हो रही मालगाड़ी के लगभग 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा हॉपर ट्रैक पर, अपलोडिंग पॉइंट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घटित हुआ।



सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी हॉपर में अनलोडिंग प्रक्रिया पूर्ण कर नैला की दिशा में बढ़ रही थी। अचानक ट्रेन का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। हालांकि, ट्रेन गार्ड की बोगी पटरी पर ही बनी रही, जिससे संभावित बड़ी क्षति टल गई।
रेलवे विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर डिब्बों को हटाने एवं ट्रैक को पुनः सुचारु करने की कार्रवाई में जुट गई है। दुर्घटना के कारण नैला साइडिंग क्षेत्र में रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहा।सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। रेल प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।