Uncategorized

ईशिका लाइफ फाउंडेशन का विशेष आयोजन: चयनित 200 बच्चियों को मिलेगा निशुल्क पास, 10 लकी विनर होंगे सम्मानित …

img 20250805 wa00426710029701936986681 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ईशिका लाइफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “माँ तुझे सलाम – आज की शाम शहीदों के नाम (सीजन-4)” इस वर्ष फिर एक बार नई ऊर्जा और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत चयनित 200 बच्चियों को विशेष QR कोड के माध्यम से निशुल्क पास प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकेंगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

यह आयोजन छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान और पत्रकार सम्मान जैसे विशेष सम्मानों के लिए भी जाना जाता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।इस बार कार्यक्रम की खास बात यह है कि इंडियन आइडल सीजन 14 की प्रसिद्ध प्रतिभागी मोनिका पोडैल इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने के साथ-साथ मंच पर मौजूद रहेंगी। मोनिका पोडैल के हाथों 10 लकी विनर्स को विशेष उपहार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक गोपल शर्मा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान की महत्ता से अवगत कराना भी है। बच्चियों को इस आयोजन में जोड़कर हम उन्हें प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250805 wa00438845340129849694210 Console Corptech

ईशिका लाइफ फाउंडेशन ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए केवल वही लोग पात्र होंगे जिनके पास अधिकृत QR कोड के द्वारा पास दिखाना होगा। यह पहल न केवल कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाएगी, बल्कि प्रतिभागियों की पहचान और सुरक्षा की दृष्टि से भी कारगर होगी।कार्यक्रम की तिथि 14 अगस्त स्थान जिला पंचायत ऑडिटोरियम में यह भव्य कार्यक्रम होगा। आयोजन से जुड़े अपडेट्स के लिए ईशिका लाइफ फाउंडेशन के पेज को फॉलो करें और सोशल मीडिया पेज और संपर्क सूत्रों पर नजर बनाए रखें।इस दौरान आपरेशन सिंदूर पर AI से निर्मित सेना के शौर्य और पराक्रम पर आधारित शार्ट फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles