

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर क्षेत्र में सूने घरों में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सायबर टीम की सक्रियता और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों में —
- दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू (28 वर्ष), जांजगीर
- रामकुमार कश्यप उर्फ मोना (26 वर्ष), जर्वे
- महावीर कश्यप उर्फ खोदू (24 वर्ष), जर्वे
- आनंद उर्फ प्रभात कश्यप (20 वर्ष), जर्वे
- मंगल पांडे (40 वर्ष), जर्वे
आरोपियों ने थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, खोखसा, औराईखुर्द तथा थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम करमंदा में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब ₹7 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद की, जिसमें शामिल हैं—

- नकद राशि: ₹46,000/-
- सोना: मंगलसूत्र, हार, लॉकेट (10 नग), मटर दाना (6 नग), टॉप्स (2 नग), फूल्ली (2 नग), पीपर पत्ती (9 नग), कढुवा (1 नग), मांगमोती (1 नग)
- चांदी: करधन (3 नग), चाबी रिंग (3 नग), बाजूबंद (3 नग), पायल (9 जोड़ी), सिंदूर डिब्बा (1 नग), कंगन (4 नग), अंगूठी (13 नग), बिछिया (32 नग), चूड़ी (2 नग), सिक्का (18 नग), टूटा घुंघरू (4 नग), ताबीज (1 नग)
- अन्य सामान: इंडक्शन चूल्हा (1 नग), मोबाइल एक्सेसरीज (चार्जर 11 नग, नेकबैंड 5 नग, ईयरफोन 1 नग, वाई-फाई स्पीकर 2 नग, फोन कवर 1 नग, यूएसबी केबल 1 नग)
- सवारी साधन: बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (1 नग), बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (1 नग)
- हथियार व औजार: लोहे की रॉड, चाकू, एयर पिस्टल
- अन्य: HMT कंपनी की घड़ी, विभिन्न मूल्य के 215 सिक्के, 4 मोबाइल फोन
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी नैला उपनिरीक्षक विनोद जाटवर एवं सायबर टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका अहम रही।