Uncategorized

चाम्पा में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 27 अगस्त से …

img 20250821 wa00287845625779062177163 Console Corptech

चाम्पा। कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चाम्पा में इस माह धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल भक्तिमय होने जा रहा है। यहां श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गोयल परिवार चाम्पा के स्नेहिल आतिथ्य में रखा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त 2025, बुधवार को प्रातः 10 बजे तपसी हनुमान मंदिर डोंगाघाट से कलश शोभायात्रा के साथ होगा, जो कथा स्थल श्रीराम मंगलम (श्रीराम बाड़ा, गौशाला के पास) तक पहुँचेगी।कथा का वाचन वृंदावन से पधारे भागवतभूषण परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 स्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदन्ती जी महाराज द्वारा किया जाएगा।कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी और इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से लाइव किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

27 अगस्त (बुधवार) – श्रीमद्भागवत महात्म्य एवं मंगलाचरण

28 अगस्त (गुरुवार) – श्री शुकदेव आगमन, कपिलावतार

29 अगस्त (शुक्रवार) – भरतकथान, प्रह्लाद चरित्र

30 अगस्त (शनिवार) – श्रीराम चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव

31 अगस्त (रविवार) – श्री बाललीला एवं गोवर्धन पूजा

01 सितंबर (सोमवार) – श्री रासलीला एवं रुक्मणी विवाह

02 सितंबर (मंगलवार) – श्री सुदामा चरित्र एवं परीक्षित उद्धार

आयोजकों ने नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस मंगलमय आयोजन में सम्मिलित होकर भागवत श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें और कथा को सफल बनाएं।

Related Articles