

चांपा। नगर में भालेराव मैदान के सामने रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर बनाए गए भव्य पंडाल में विराजमान 20 फिट ऊँचे बाल गणेश भगवान के दर्शन करने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।



पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद देवांगन, गणेश श्रीवास सहित श्रीसिद्धि विनायक समिति चांपा के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और लोगों में बाल गणेश के भव्य स्वरूप को देखने का खासा उत्साह देखा जा रहा है।यह आयोजन नगर में गणेशोत्सव की भव्यता और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं।